पटना : राजधानी पटना में सरस्वती पूजा के भव्य आयोजन के लिए चंदा लिया जा रहा है. छात्र संक्रमण काल की समाप्ति के बाद एक बार फिर से शिक्षा की देवी कहे जाने वाली मां सरस्वती की आराधना की (Preparation for Saraswati Puja in Patna) तैयारी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं. इस दौरान इस पूजा का जबरन चंदा उगाही करने वाले शरारती तत्व पर पटना पुलिस अपनी पैनी बना रखी है. पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि जबरन चंदा वसूली करने वाले शरारती तत्व की शिकायत मिलने पर पुलिस वैसे शरारती तत्व पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें :भागलपुर में ऑनलाइन चंदा: कैश नहीं है, कल दे देंगे या भिजवा देंगे का नहीं चलेगा बहाना
पुलिस की टीम करेगी छापेमारी :पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पटना पुलिस की टीम वैसे जबरन चंदा उगाही करने वाले शरारती तत्व और छात्रों पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि पटना यूनिवर्सिटी के सभी संवेदनशील स्थलों और हॉस्टल हो कि मुकम्मल निगरानी की जा रही है. सरस्वती पूजा से पहले सभी संदिग्ध स्थानों पर पटना पुलिस की टीम छापेमारी करेगी.