बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA के विरोध और समर्थन में मार्च निकाल रहे PU के छात्रों को पुलिस ने रोका, गेट पर जड़ा ताला

नागरिकता कानून के समर्थन में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक मार्च निकालना चाहा. वहीं, पटना साइंस कॉलेज से जन अधिकार छात्र परिषद के छात्रों ने पप्पू यादव को नजरबंद किए जाने और सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने दोनों को रोक दिया.

पुलिस ने उलझे छात्र
पुलिस ने उलझे छात्र

By

Published : Dec 17, 2019, 7:34 PM IST

पटना:मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय में पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की का नजारा देखने को मिला. दरअसल, पीयू के पटना कॉलेज से जहां एक ओर विद्यार्थी परिषद के छात्र नागरिकता कानून के समर्थन में कॉलेज गेट से मार्च निकाल रहे थे. वहीं, दूसरी ओर पीयू के साइंस कॉलेज गेट से जाप के छात्र सीएए और पप्पू यादव को नजरबंद किए जाने के विरोध में मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान पुलिस ने दोनों को रोका.

बता दें कि नागरिकता कानून के समर्थन में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पटना कॉलेज से कारगिल चौक के लिए जैसे ही निकले, पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. पुलिस ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला बंद कर उन्हें अशोक राजपथ से गुजरने के लिए मना किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हुई.

जाप ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर: पीड़ित किसानों की मदद करेगी सरकार, CM नीतीश ने मांगी रिपोर्ट

प्रतिरोध मार्च निकाल रहा था जाप छात्र परिषद
पटना साइंस कॉलेज से जन अधिकार छात्र परिषद के छात्रों ने पप्पू यादव को नजरबंद किए जाने और सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में कारगिल चौक तक विरोध मार्च निकालने की कोशिश की. लेकिन, इन छात्रों को भी पुलिस ने कॉलेज गेट पर ही रोक दिया. इस भी छात्र पुलिस से उलझ गए. हालांकि, पुलिस ने छात्रों को शांत करने के लिए बल का प्रयोग नहीं किया. पुलिस ने साइंस कॉलेज के मुख्य गेट पर ही ताला जड़ दिया. काफी देर बाद छात्र शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details