बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बच्चा चोर की अफवाह पर उग्र भीड़ ने घेरा, पुलिस ने बचाई महिला की जान - patna crime news

मामला राजधानी के कुर्जी इलाके की चश्मा सेंटर गली का है, जहां रविवार को कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया. वहीं, देखते ही देखते बच्चा चोर की आरोपी को देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी.

उग्र हो रहे लोगों से पुलिस ने बचाई बच्चा चोर आरोपी महिला की जान

By

Published : Sep 22, 2019, 11:44 PM IST

पटना: राजधानी में एक महिला को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर मारने की कोशिश की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के चंगुल से महिला को बचा लिया. पटना पुलिस ने सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी जान बचा ली.

मामला राजधानी के कुर्जी इलाके के चश्मा सेंटर गली का है, जहां रविवार को कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया. वहीं, बच्चा चोर की आरोपी को देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी.

उग्र हो रहे लोगों से पुलिस ने बचाई महिला की जान

समय से पहुंची पुलिस
मौके पर पटना पुलिस के दो सिपाहियों ने महिला की जान बचाई. वहीं, उग्र हो रहे लोगों को दीघा थाना के इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर समझाया.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है महिला- इंस्पेक्टर
दीघा थाना के इंस्पेक्टर श्रीकांत के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार है. आगे की कार्रवाई जारी है. उसे महिला हेल्पलाइन में भेजा जा रहा है. इंस्पेक्टर ने कहा कि निश्चित ही हमने मॉब लिंचिग की एक और घटना को रोकने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details