पटनाः स्वास्थ्य विभाग में बहाली को लेकर पिछले कुछ दिनों से एएनएम पास आउट महिलाएं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर घेराव करके प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को लेकर चुप्पी साध रखी है. जिसके बाद एएनएम अभ्यर्थियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास की तरफ रुख किया.
पुलिस ने उपमुख्यमंत्री आवास के पास रोका
एएनएम अभ्यर्थी सचिवालय होते हुये मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ ही रही थी कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिससे भगदड़ का माहौल बन गया. पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिस नहीं थी. जिससे वे काफी सावधानी बरत रहे थे. महिला पुलिस आने के बाद अभ्यर्थियों को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास के पास रोक दिया गया.
स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव
एएनएम पास आउट महिलाओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि ट्रेनिंग करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वे लोग स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव कर चुकी हैं लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पुलिस उन्हें वहां जाने नहीं दे रही है.
8 हजार की बहाली
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि एएनएम भर्ती के लिए 8 हजार पदों की बहाली निकाली गई है. जिसमें साढ़े 6 हजार संविदा वाले एएनएम की बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाकि बचे पद पर आरक्षण वालों की भर्ती की जाएगी. वे कुल मिलाकर 30 हजार लोग हैं ऐसे में उनकी बहाली का क्या होगा.
ANM को रोकती महिला पुलिसकर्मी चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा
एएनएम पास प्रदर्शनकारियों में 38 जिले से दो-दो महिलाएं शामिल थी. उन्होंने बताया कि वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सोचने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं किया गया. एएनएम पास प्रदर्शनकारियों का कहना है अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा.