पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा फैसला किया है. बिहार के सभी थानों को अब अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए चार कैटेगरी बनाई है.
4 कैटेगरी में होंगे सूबे के सभी थाने, पुलिस मुख्यालय ने बनाई रणनीति - DGP Gupteshwar Pandey
पुलिस मुख्यालय थानों को कैटेगरी निर्धारित करने के लिए काम शुरू कर दी है. कानून व्यवस्था, नक्सल, सांप्रदायिक हिंसा और अपराध पर नियंत्रण को लेकर यह नया फैसला लिया गया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने अतिसंवेदनशील, संवेदनशील, नक्सल और सामान्य कैटेगरी में थानों को बांटा है. थानों को कैटेगरी में बांटे जाने का उद्देश्य बेतहर पुलिसिंग व्यवस्था है. थानों को अपराधिक घटनाओं के आधार पर कैटेगरी में रखा जाएगा.
अपराध नियंत्रण है चुनौती
पुलिस मुख्यालय थानों को कैटेगरी निर्धारित करने के लिए काम शुरू कर दी है. कानून व्यवस्था, नक्सल, सांप्रदायिक हिंसा और अपराध पर नियंत्रण को लेकर ही यह नया फैसला लिया गया है. इस तैयारी को लेकर प्रदेश की सभी थाने अलर्ट हो गए हैं. वहीं, सरकार के लिए बिहार में अपराध नियंत्रण एक चुनौती बनी हुई है.