पटनाःपुलिस मुख्यालय(Bihar Police Headquarter) ने थानों में होने वाले सामान्य खर्च के लिए बिहार के सभी थानों को तीन श्रेणियों में बांटकर राशि आवंटित करने का निर्णय लिया है. दरअसल बिहार के थानों को सक्षम और छोटे-मोटे खर्च के लिए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने एक विशेष पहल की है. इसके तहत सभी थानों का एक खाता खोला (Police Stations Bank Account Open In Bihar) जाएगा, जिसमें सालाना खर्चों के लिए एक खाता पैरंट चाइल्ड अकाउंट के तर्ज पर काम करेगा. जिसकी मॉनिटरिंग बिहार पुलिस मुख्यालय से होगी.
ये भी पढ़ेंःबिहार के सभी जिलों में होगा बालमित्र थाना का निर्माण, महिला अपराध की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
इस सिलसिले में एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि बिहार में कुल 1067 थाने हैं, जिन्हें तीन श्रेणियों ए बी और सी में बांटा गया है. ए श्रेणी वाले थानों को 1,00000 सालाना प्रदान किया जाएगा तो वहीं बी श्रेणी वाले थानों को 60,000 मुहैया कराया जाएगा. जबकि सी श्रेणी यानी छोटे थानों को 40,000 सालाना प्रदान किया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इसके तहत सभी थानों में निर्धारित राशि की एक चौथाई राशि हमेशा उनके खाते में मौजूद रहेगी. यह राशि जैसे ही खत्म होगी तुरंत करंट अकाउंट में उतनी राशि ट्रांसफर हो जाएगी. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 900 थानों को बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है, जिसमें से 400 थानों में खाता खोलने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. जिसमें राशि भी ट्रांसफर कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल 2021, पढ़ें रिपोर्ट...