पटना:स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के पूर्व राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पटना के चौक-चौराहों पर पुलिस सघन वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) अभियान चला रही है. यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा. जिसमें ट्रैफिक पुलिस के जवान संदिग्ध गाड़ियों को चेक कर रहे हैं. पुलिस खास करके नियमानुसार बाइक नहीं चलाने और कागजात में कमी पर फाइन कर रही है.
राजधानी में आने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह, खोजी कुत्तों के साथ हो रही सघन चेकिंग - 15 अगस्त
15 अगस्त के मद्देनजर पटना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. गलत ढंग से वाहन चलाने और नियमों को तोड़ने वाले चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के सवाल पर भड़के तेजप्रताप, पत्रकारों से कहा- आप लोगों के खिलाफ PIL करेंगे
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पटना पुलिस की तरफ से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पटना के चौक चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के कर्मी गलत तरीके से गाड़ी चलाने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगा रहे हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस के जवान संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा को 'आशुतोष' देता था चुनौती, मिलता मौका तो यह बिहारी भी ओलंपिक में लहराता तिरंगा
बेली रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे सेक्टर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए राजधानी पटना के तमाम चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के जरिए ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.