पटना: राजधानी के पीरबहोर थाना इलाके के मुरादपुर मोहल्ले में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने देखा कि कुख्यात शौकत मियां अपने भाई को गोली मारने की कोशिश कर रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी शौकत को रंगेहाथ देसी रिवाल्वरके साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला.
पटना: पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने अपराधी को दबोचा, साथियों ने पुलिस की चंगुल से छुड़ाया - मुरादपुर मोहल्ले
पीरबहोर के इलाके में कुख्यात शौकत मियां की 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं. जिस कारण इलाके में उसका दबदबा है. बताया जा रहा है कि पुलिस शौकत मियां को पकड़ ली थी. लेकिन उसके साथी भारी संख्या में पहुंचकर शौकत मिया को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर फरार हो गए.
भाई से चल रहा था विवाद
बता दें कि पूरा मामला पीरबहोर थाना इलाके के मुरादपुर मोहल्ले का है. घर की संपत्ति को लेकर शौकत मियां और उसके छोटे भाई अनवर के बीच पहले से विवाद चल रहा है. रविवार के दिन शौकत रिवाल्वर लेकर अनवर की हत्या करने पहुंचा था. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस की गिरफ्त से शौकत भाग निकला. शौकत के छोटे भाई अनवर ने कई धाराओं में शौकत के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस शौकत की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
छानबीन में जुटी पुलिस
पीरबहोर के इलाके में शौकत मियां की 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं. जिस कारण इलाके में उसका दबदबा है. बताया जा रहा है कि पुलिस शौकत मियां को रंगेहाथ देसी रिवाल्वर के साथ पकड़ ली थी. लेकिन उसके साथी भारी संख्या में पहुंचकर शौकत मियां को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर भाग गए. घटना के बाद लगातार पुलिस शौकत को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.