पटना:प्रदेश में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की प्रक्रिया जारी है. राजधानी पटना में शांति पूर्वक पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. चुनाव से पूर्व असामाजिक तत्वों को चिह्नित करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर दानापुर पुलिस (Danapur Police) ने अभी तक 71 लोगों को 107 के तहत नोटिस भेजा है.
ये भी पढ़ें- मुंबई में छोड़ी लाखों की नौकरी, अब बिहार पंचायत चुनाव में आजमा रहीं किस्मत
दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि पंचायत चुनाव शांति पूर्वक कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. ऐसे लोगों की सूची बनायी जा रही है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. जिसमें पूर्व में संगीन मामले में चार्जशीटेड अभियुक्त, असामाजिक तत्व, शराब माफिया सहित झगड़ालू प्रवृति के लोगों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है. वांटेड अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी है. दानापुर पुलिस ने 71 लोगों को धारा 107 का नोटिस भेजा है. ये संख्या अभी और बढ़ेगी. इस सूची में लोगों का नाम लगातार जोड़ा जा रहा है. शाहपुर पुलिस ने भी धारा 107 के तहत लोगों को नोटिस भेजा है.
ये भी पढें-जेल से जल्द बाहर आ सकते हैं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
बता दें कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. जबकि 11वें और अंतिम चरण में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों में वोटिंग होगी.