बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0 उल्लंघन मामले में पुलिस ने राज्यभर में रविवार को 845 वाहनों को किया जब्त

कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार सतर्क है. लेकिन कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन उल्लंघन मामले में बिहार पुलिस ने राज्यभर में 39 लोगों को गिरफ्तार किया है.

police seized 845 vehicle on sunday due to violation of unlock 1.0
पुलिस मुख्यालय, पटना

By

Published : Jun 14, 2020, 7:10 PM IST

पटना:बिहार में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, अनलॉक 1.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है. पुलिस ने रविवार को पूरे बिहार में 845 वाहनों को जब्त कर कुल 21,03,400 रुपये का जुर्माना वसूला है.

पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 1 जून से आज तक 12,028 वाहनों को जब्त किया गया है और 3,11,23,560 रुपये का चालान काटा गया है. इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 39 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
इसके अलावे बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6365 पहुंच गई है. जिसमें से 35 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं, बिहार सरकार इस कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही प्रदेश वासियों के लिए कई निर्देश भी जारी किए गए हैं. लेकिन लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details