पटना:बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून के बावजूद शराब बनाने और बेचने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. ऐसे में पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में जुटी हुई है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल मुसहरी की है, जहां मसौढ़ी पुलिस ने सुबह-सुबह दारू बनाने वाली जगह पर छापेमारी करते हुए सैकड़ों लीटर देसी शराब को नष्ट किया.
पटना: पुलिस ने भारी मात्रा में बर्तन समेत देसी शराब को किया जब्त - patna
थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि इस धंधे में संलिप्त सभी लोगों को चिन्हित कर उनपर कर्रवाई की जाएगी, ताकि शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कर्रवाई की जा सके.
पटना
शराब माफियाओं में मचा हड़कम
साथ ही करीब 100 लीटर देशी शराब को जब्त किया है. पुलिस ने भट्टी से कई शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन को भी जब्त किया है. सुबह सुबह पुलिस की इस कर्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम मच गया है. फिलहाल पुलिस जब्त शराब और बर्तन के आधार पर मध निषेध कानून के तहत कर्रवाई करने में जुट गई है.
- वहीं थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि इस धंधे में संलिप्त सभी लोगों को चिन्हित कर उनपर कर्रवाई की जाएगी, ताकि शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कर्रवाई की जा सके.