पटना:जिलेमें अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत जिले के एनटीपीसी थाना क्षेत्रों में औचक छापेमारी कर आधा दर्जन अधिक वाहनों को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
एनटीपीसी थाने की पुलिस ने चकनवादा गांव के पास स्थित गंगा नदी के किनारे अवैध खनन करने के आरोप में 7 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर बलुआही मिट्टी लदी है. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा बड़े पैमाने पर किया जाता है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन के धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है.