बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 21 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस के आदेश पर शराब, गांजा और मादक पदार्थों के तस्करों को पुलिस धर-पकड़ रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों को सरकार सम्मान भी दे रही है.

21 किलो गांजा जब्त

By

Published : Sep 20, 2019, 3:01 PM IST

पटना: शहर में कटरा बाजार के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो की तलाशी ली. जिसमें से एक बैग बरामद हुआ. उस बैग को पुलिस ने जब खोलकर देखा तो उसमें 21 किलो गांजा था. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जब्त किया 21 किलो गांजा

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गूप्त सूचना के आधार पर पुलिस कोई रिस्क ना लेते हुए वरीय अधिकारी के आदेश पर ऑटो की तलाशी ली. जिसमें एक बैग बरामद हुआ. उस बैग को खोलने पर पता चला कि उसमें 21 किलो गांजा है. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो सहित गांजा का जब्त कर लिया. साथ ही ऑटो में सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि गांजे की तस्करी का एक बड़ा गिरोह है. जो गंगा नदी से नाव के जरिए गांजे की तस्करी करता है. उसके बाद ऑटो में छिपाकर अपने अड्डे तक पहुंचाता है.

तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

पुलिसकर्मी हो रहे सम्मानित
अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस के आदेश पर शराब, गांजा और मादक पदार्थों के तस्करों को पुलिस धर-पकड़ रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों को सरकार सम्मान भी दे रही है. पुलिस अपनी कार्यशैली को बेहतर बनाने में लगी है. मादक पदार्थ को लेकर पटना पुलिस काफी अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details