बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर पुलिसकर्मी भी सतर्क, हाथों के साथ कुर्सी और टेबल भी कर रहे सैनिटाइज - कोरोना वायरस को लेकर पुलिसकर्मी सतर्क

कोरोना वायरस को लेकर पटना पुलिस भी सचेत दिख रही है. पुलिसकर्मी ड्यूटी पर आते या फिर कहीं से गश्ती कर थाने लौटने के बाद जिस कुर्सी पर बैठते हैं, उसे भी सैनिटाइज कर रहे हैं.

police sanitizing table  in patna
कोरोना वायरस को लेकर पुलिसकर्मी सतर्क

By

Published : Mar 21, 2020, 5:33 PM IST

पटना: कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में कम हो इसको लेकर हर कोई सतर्क और सचेत दिख रहा है. इसी क्रम में पटना पुलिस की टीम भी इस वायरस से मुकाबला करने के लिए काफी सतर्क दिख रही है. पटना के थानों में मौजूद पुलिसकर्मी कहीं बाहर से गश्ती करके थाने में आते ही अपने हाथों को सैनिटाइज कर लोगों के आवेदन लेते दिख रहे हैं.

मास्क लगाकर कर रहे ड्यूटी
पटना के थानों में काम करने वाले पुलिसकर्मी ड्यूटी पर आते या फिर कहीं से गश्ती कर थाने लौटने के बाद जिस कुर्सी पर बैठते हैं, पहले उसे सैनिटाइज कर रहे हैं. उसके बाद अपने टेबल को सैनिटाइज कर अपने हाथों को भी सैनिटाइजर से साफ कर लोगों की फरियाद या आवेदन लेते हैं. चौक चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं.

कुर्सी सैनिटाइज करती पुलिस

कुर्सी टेबल भी कर रहे सैनिटाइज
पटना के सभी थाने में मौजूद पुलिसकर्मी थाना परिसर में रखे कुर्सी टेबल के साथ-साथ खुद को भी सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में स्कूल, कालेज, हॉस्टल, पार्क, चिड़ियाघर और म्यूजियम को 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से बंद किया जा चुका है. शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. इसके बाद सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्टल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया. इस बीच, राज्य के अधिकतर मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details