बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Police samwad: नक्सल प्रभावित गांव में पुलिस से महिलाओं ने कहा- रोज दारू पीकर घर मारते हैं घर के लोग - नक्सल प्रभावित गांव में पुलिस संवाद

बिहार पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में गांव-गांव में पुलिस संवाद कार्यक्रम (Police samwad in Naxalite affected village) का आयोजन किया जा रहा है. मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाका बारा गांव में पुलिस संवाद का आयोजन किया गया. पुलिस ने उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं को जानने की कोशिश की.

पुलिस संवाद कार्यक्रम
पुलिस संवाद कार्यक्रम

By

Published : Feb 25, 2023, 10:43 PM IST

पटनाःमसौढ़ी की भगवानगंज पुलिस ने शनिवार को घोर नक्सल प्रभावित इलाका बारा गांव में पुलिस संवाद कार्यक्रम (police samwad karykram) का आयोजन किया. इसक उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी कम हो और पब्लिक का विश्वास पुलिस के प्रति बना रहे है. जिसको लेकर यह कार्यक्रम गांव-गांव में किया जा रहा है. भगवानगंज थाना प्रभारी की पूरी टीम बारा गांव पहुंची. लोगों से बात कर उनको अपना मोबाइल नंबर भी दिया. लोगों को महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया.

इसे भी पढ़ेंः 'पब्लिक-पुलिस संवाद' कार्यक्रम में पहुंचे DGP, कहा- आज का दौर ही है सुशासन

लोगों को समझाती पुलिस.

शराबबंदी के बाद भी दारू पी रहेः गांव की छोटे मोटे विवाद या मारपीट आपस में सुलझा लेने की सलाह दी. इसके अलावा बच्चों को पठन-पाठन रहन-सहन में बदलाव करने की भी सलाह दी. संवाद कार्यक्रम में सबसे ज्यादा शराब के मामले उठे. कई महिलाओं ने कहा कि शराबबंदी के बाद भी रोज हमारे घर के लोग दारू पीकर आकर हमें मारते हैं. इसके अलावा लोग पुलिस पर भी पैसा लेने का आरोप लगाया.

पुलिस संवाद कार्यक्रम में जुटे लोग.
पुलिस संवाद कार्यक्रम


पुलिस पर आरोप:पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. महिलाओं ने खुलकर पुलिस पर कई आरोप भी लगाए. सभी महिलाओं ने शराबबंदी करने के लिए भी बात की. सावित्री देवी नामक महिला ने कहा कि पुलिस किसी निर्दोष व्यक्ति को शराब मामले में पकड़ लेती और पैसा लेकर छोड़ती है. कलावती देवी, मुनिया देवी, रोशनी देवी ने कहा कि शराब बंदी ठीक से होनी चाहिए. कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच वार्ड थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान के साथ पूरी टीम शामिल रही.

"नक्सल गांव में संवाद कार्यक्रम करना हमारे लिए एक चैलेंज था, लेकिन पूरी टीम के साथ यहां आकर उन सभी गांव वालों के साथ सहायता से बात कर उनकी हर एक समस्या पर बात की गई है टोल फ्री नंबर दिया गया है. महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया है"- जावेद अहमद खान, थानाध्यक्ष, भगवानगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details