बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LOCKDOWN 2.0: गंगा में स्नान करने वालों को पुलिस की हिदायत, 'घर जाकर करें स्नान' - गंगा में जाकर स्नान करना

सप्तवाणी के मौके पर पुलिस लोगों से गंगा में स्नान नहीं करने की अपील कर रही है. उनका कहना है कि लॉकडाउन का पालन करना संक्रमण को रोकने के लिए बहुत ही जरूरी है. इसलिए अपने-अपने घरों में ही स्नान करें.

पटना
पटना

By

Published : Apr 14, 2020, 1:48 PM IST

पटना :गंगा में स्नान करने वाले लोगों को पुलिस ने घर जाने की अपील की और कहा कि घर जाकर स्नान करें, क्योंकि राजधानी में लॉकडाउन लगा है. इसका पालन हमसब को करना है. सिर्फ जरूरी काम ही करें. लोकआस्था का महापर्व छठपूजा में भी लोग घर में ही रहकर पूजा पाठ किया था. इसीलिए आज भी लोग पूजा घर में ही करें.

घर पर करें स्नान
14 अप्रैल सप्तवाणी के मौके पर राजधानी में लॉकडाउन लगने के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर कोरोना जैसे बीमारी को नाश करने की कामना की. साथ ही ब्राह्मणों के बीच सत्तू और ऋतु फल दान कर इस पर्व की समाप्ति की. वहीं, गंगा घाट पर भीड़ की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर लोगों से घर पर स्नान करने की अपील की. पटना की महापौर सीता साहू ने भी लोगों से लॉकडाउन में घर पर ही स्नान कर पूजा करने को कहा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गंगा में न करें स्नान'
इस मौके पर पुजारी राम शंकर मिश्र ने कहा कि सप्तवाणी में गंगा में स्नान की बड़ी महत्ता है और इसे गंगा में स्नान कर सत्तू और ऋतु फल से पूजा की जाती है. वहीं, मेयर सीता साहू ने भी लोगों से अपील किया कि सप्तवाणी के मौके पर गंगा में स्नान न करें. घर में ही स्नान कर पूजा अर्चना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details