बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेवजह घूमने वालों पर चला पुलिस का डंडा, बगैर पास के वाहनों को किया गया जब्त

बिहटा चौक पर बेवजह देर रात सड़कों पर बाइक सवारों और चार पहिया वाहनों की जांच की गई. इस दौरान जिन गाड़ियों पर जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास नहीं लगे थे. वैसी दर्जनों गाड़ियों को थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया गया.

bihta
bihta

By

Published : Apr 15, 2020, 10:01 AM IST

पटना: कोरोना को लेकर 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन को आगे बढ़ाया गया है. ऐसे में राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के लोगों को कंट्रोल करने में पुलिस अब और सख्त हो गई है. बेवजह घूमने वालों पर सुबह से देर रात तक पुलिस कार्रवाई करती दिखी. पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों की गाड़ियों का चालान काटा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के लॉक डाउन को लेकर देशवासियों से अपील की है कि 3 मई तक सहयोग करें, लेकिन लोग इसे हल्के में लेते हुए लगातार बाहर निकल रहे हैं. इसी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बिना पास वाली गाड़ियों को जब्त करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद पुलिस ने गाड़ियों को जब्त करना शुरू कर दिया. इस दौरान बिहटा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी संख्य़ा में गाड़ियों का जुर्माना वसूला.

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस

बिहटा थानाध्यक्ष की मौजूदगी में हुई चेकिंग
खुद बिहटा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा और अंचलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा अपने दल बल के साथ बिहटा चौक पर बेवजह देर रात सड़कों पर बाइक सवारों और चार पहिया वाहनों की जांच की. इस दौरान जिन गाड़ियों पर जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास नहीं लगे थे. वैसी दर्जनों गाड़ियों को थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही बेवजह देर रात सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने लॉक डाउन का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी है.

लॉक डाउन में वाहनों की चेकिंग हुई सख्त

'नियम उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई'
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार अब सड़क पर केवल प्रशासन द्वारा निर्गत किए जाने वाले पास वाले वाहन ही चलेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा आपातकाल वाहन, जरूरी सेवा और मीडिया के वाहनों को इन से बाहर रखा गया है, लेकिन मीडिया को अपने पास संस्थान का परिचय पत्र साथ में रखना होगा और सरकार के निर्देश और आदेश का जो पालन नहीं करेंगे, उन पर मुकदमा दर्ज हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details