बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder Exposure: पटना में दामाद की ससुर ने की हत्या, नशे में बेटी को मारता था - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में संलिप्त दो लोगों की तालाश में पुलिस छापेमारी कर ही है. पढ़ें पूरी खबर

दामाद की ससुर
दामाद की ससुर

By

Published : Feb 28, 2023, 11:12 PM IST

पटना:बिहार के पटनामें हैवानियत की हद हो गयी. गुनहगारों ने पहले दामाद का बेरहमी से हत्या कर दी. फिर गुनाह पर नकाब डालने के लिये शव सड़क किनारे पइन मे फेंक दिया. ताकि शव सड़ गल जाए. मंगलवार को हत्या का खुलासा करते हुए दो नामजद अभियुक्त हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दामाद अपनी पत्नी को मारता पीटता था. दामाद के मारपीट से परेशान ससुर (father in law killed son in law) ने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर अपने दामाद की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें : Sheohar Crime News: शिवहर में युवक की नृशंस हत्या, अबतक हाथ नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस

पुलिस ने शव बरामद किया: मसौढ़ी अनुमंडल के भगवान गंज थाना क्षेत्र के रौनिया गांव से चिरैयाटांड़ जाने वाली सड़क के पश्चिम पईन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद किया था. जिसके बाद भगवानगंज पुलिस ने शव की पहचान के साथ-साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने रंजन ठाकुर के ससुर विनय ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. उसके बाद हत्या में सहयोग करने वाला दीनानाथ ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दामाद नशे की हालत में बेटी को मारता था : गिरफ्तारी के उपरांत उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा अपना अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक रंजन ठाकुर नशा करता था. नशे की हालत में वह अपनी पत्नी निशा देवी को हमेशा मारता पीटता रहता था. गाली गलौज भी किया करता था. इस कांड में दो अन्य अभियुक्त सत्येंद्र ठाकुर और रिंकी देवी अभी पुलिस के पहुंच से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

"हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कांड में दो अन्य अभियुक्त सत्येंद्र ठाकुर और रिंकी देवी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है."-शुभम आर्य, एएसपी मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details