बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मुकेश अग्निहोत्री हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध के शक में हुई थी हत्या

पुलिस ने मुकेश अग्निहोत्री हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस मामले पर सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुकेश की हत्या अवैध संबंध के शक में हुई थी. हत्याकांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Feb 7, 2020, 10:22 PM IST

पटना: राजधानी में पुलिस ने मुकेश अग्निहोत्री हत्याकांड का खुलासा किया. इस बाबत सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुकेश की हत्या अवैध संबंध के शक में हुई थी. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड का मुख्य मास्टरमाइंड रोहित था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पिछले बुधवार को बरामद हुआ था शव'
सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले बुधवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी से लावारिस हालत में एक बक्से से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया था. जहां से टीम ने सीसीटीवी के माध्यम से तीन लोगों को शक के आधार पर उठाया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था.

जितेंद्र कुमार, सिटी एसपी पूर्वी

'अवैध संबंध के चक्कर में हुई थी हत्या'
पुलिस ने कहा कि मृतक मुकेश अग्निहोत्री चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली का रहने वाला था. हत्याकांड में शामिल रोहित को अपनी पत्नी उजाला के साथ अवैध संबंध का शक था. जिसके बाद उसने मुकेश को नशीली दवाई खिलाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग में लाए गए चाकू को बरामद कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी

वहीं, इस मामले पर मृतक का बेटा अश्वनी अग्निहोत्री ने बताया कि मेरे पिता मुकेश अग्निहोत्री पिछले बुधवार की रात से ही लापता थे. समाचार के माध्यम से उनकी हत्या का पता चला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details