पटना(बाढ़): राजधानी में पिछले 4 अक्टूबर को बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई मोहल्ले में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना के 48 घंटे के अंदर ही की बाढ़ पुलिस ने इसकी गुत्थी सुलझा ली है. इसके साथ ही हत्या में प्रयोग की जाने वाले चाकू और अपराधी की चप्पल भी मृतक के कमरे से बरामद कर लिया गया है.
बाढ़ में 16 हजार के लिए युवक की हत्या, 48 घंटे में बाढ़ पुलिस ने किया खुलासा - पटना न्यूज
बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई गांव में रविवार को युवक की हुई हत्या का खुलासा पुलिस की ओर से कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
युवक की हत्या की सुलझी गुत्थी
बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को ढ़ेलवा गोसाई मोहल्ले स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उस समय कोहराम मच गया था. जब चाकू से घायल एक युवक दौड़ते हुए क्लीनिक पहुंचा था. जहां उसकी मौत हो गई थी. जांच-पड़ताल के दौरान बाढ़ पुलिस की ओर से आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. जहां से अपराधी का सुराग मिल गया.
एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की ओर से कड़ी मशक्कत करने के बाद 48 घंटे के अंदर ही कातिल को दबोच लिया गया. इस बाबत बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ 16000 के लिए युवक की जान चली गई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.