पटना:जहां एक ओर होली का त्योहार नजदीक है, तो वहीं दूसरी ओर बिहार में शराब माफियाओं की सक्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. होली के जश्न में शराब को खपाने के लिए प्रदेश में बड़ी मात्रा में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. इसकी ताजा बानगी बिक्रम थाना क्षेत्र में देखने को मिली. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो ट्रक अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है.
पटना : होली में छलकने थे जाम! पुलिस ने 2 ट्रक शराब किया जब्त - patna police
थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि पटना से अभी तक कुल 5 ट्रकों की बरामदगी की गई है. त्योहार के मद्देनजर, शराब माफिया सक्रिय हैं. वहीं, पुलिस भी लगातार सर्च अभियान चला रही है.
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि दो ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पटना की लायी जा रही है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित करवाई करते हुऐ पुलिस बल के साथ पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पथ पर घेराबन्दी कर वाहनो की जांच शुरू कर दी. इस जांच क्रम में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने दो ट्रक शराब की बरामदगी की. दोनों ट्रक हरियाणा नंबर प्लेट के थे.
27 हजार 180 बोतल शराब बरामद
थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया की दोनों ट्रक से 910 कार्टन अंग्रेजी शराब जप्त की गयी है. इतने कार्टन से कुल 27 हजार 180 बोतल, यानी 8 हजार 504 लीटर शराब बरामदगी हुई है. उन्होंने बताया कि इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें पहले ट्रक के चालक हिमाचल प्रदेश निवासी भूपेंद्र कुमार और उसके सह चालक राजीव कुमार के साथ दूसरे ट्रक के चालक हरियाणा निवासी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ जारी है.
- पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की शराब की बड़ी खेप पटना पहुचने वाली है. उसी आधार पर बिक्रम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल को लगाया गया. जिसमें पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली.