बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस ने अपहृत युवक को किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - अर्जुन यादव

पटना के चौक थाने की पुलिस ने अपहरण किये गए एक युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, मौके से एक अपहरणकर्ता को भी पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Kidnapped youth recovered
अपहृत युवक बरामद

By

Published : Sep 20, 2020, 3:38 PM IST

पटना: राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुस्तैदी से अपहृत युवक अर्जुन यादव को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही एक अपराधी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस सफलता से इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं, युवक के परिजन बेटे को वापस पाकर काफी खुश हैं.

लापता युवक बरामद
बताया जा रहा है कि चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब इलाके से बीते दिन अर्जुन यादव नाम के युवक को हथियार के बल पर हत्या के नियत से अपहरण कर लिया गया था. वहीं, अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पिछले दिनों राहुल नामक युवक की हत्या हुई थी. लेकिन उसके साथी ने अर्जुन को ही राहुल की हत्या का कसूरवार मान रहे थे. इसके बाद अपराधियों ने अर्जुन यादव का हत्या की नीयत से अपहरण कर लिया. वहीं, चौक थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर ही छापेमारी कर दियरा इलाके से युवक को सकुशल बरामद कर लिया है.

अपहृत युवक बरामद

एक अपराधी गिरफ्तार
वहीं, अपहरण किये गए युवक ने बताया कि 4 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले उसे नत्थाचक ले गए. इसके बाद दियरा क्षेत्र में गढ्ढा कर मारने वाले ही थे, कि तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचा ली. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details