पटना:राजधानी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नहर से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना बहादुरपुर थाने की पुलिस को दी. शव की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें-रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल
जांच में जुटी पुलिस
दारोगा रंजीत पंडित ने कहा कि लगातार शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला
- नहर से 35 वर्षीय युवक का शव हुआ बरामद
- पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर की घटना
- शव की पहचान कराने की कोशिश में जुटी पुलिस
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा