पटना: जिले में पुलिस ने मारुति सवार चार युवकों को वाहन चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया है. साथ मे गाड़ी से 7 लाख रुपये भी बरामद किया गया है. पुलिस बरामद रुपये के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं रुपये को आर्थिक अपराध इकाई के हवाले कर दिया गया है.
शक के आधार पर चेकिंग
गौरतलब है कि फतुहा पुलिस वाहन चेकिंग लगाकर वाहन चेकिंग कर रही है. वहीं चेकिंग के दौरान एक मारुति पर सवार युवकों को देखकर पुलिस को शक हुआ. कार सवार युवक गाड़ी लेकर भागने लगे. जहां पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया.