पटनाः पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के खिड़ीमोर थाना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पुलिस ने एक मां-बेटी का शव बरामद किया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी पैल गई है. घटना को लेकर मृतका के पिता हरेलाल सिंह ने खिरीमोड़ थाने में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ जहर देकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है.
मां-बेटी का शव बरामद
मृतक के पिता हीरा लाल सिंह ने बताया कि बेटी रूबी की शादी विगत चार साल पूर्व खिड़ीमोर थाना के तरणपुर गांव निवासी मिथलेश यादव के साथ की थी. शादी के एक साल बाद बेटी को उसका पति और घर का परिवार प्रताड़ित करने लगा. जानकारी मिलने के बाद रिश्तेदार के साथ तारणपुर बेटी के घर जाकर पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर रूबी के पति को समझाया भी था.