बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 7 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, बालू लदे ट्रक में छुपाकर UP से हो रही थी सप्लाई - बिहार में शराबबंदी

पटना के बिहटा में बालू से लदे ट्रक में छुपाकर लाई जा रही सात लाख की अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद (Police recovered liquor in patna) कर ली है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Police recovered liquor in patna
Police recovered liquor in patna

By

Published : Oct 20, 2022, 6:49 AM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) कानून लागू हुए 6 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इन 6 सालों में बिहार में शराब माफिया और तस्कर नए-नए तरीके से शराब के कारोबारमें लगे हुए हैं. अब शराब माफिया बालू ट्रक की आड़ में शराब की खेप बिहार में पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta police station) का है, जहां बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालू से लदे ट्रक से सात लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब की ये खेप यूपी से बिहार लाई गई थी.

ये भी पढ़ेंःये कैसी शराबबंदी! एंबुलेंस से कई जगहों पर ठोकर मारने के बाद सड़क किनारे नाले में गिरा शराबी चालक

100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामदःदरअसल बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली की मनेर NH 30 पर बालू से लदा एक ट्रक खड़ा हुआ है, जिसमें अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी गई है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की जांच शुरू की. जिसमें त्रिपाल से ढकी हुई 100 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान चालक सुभाष कुमार, मो. आजाद और धनु कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. शराब की ये खेप यूपी से लाई जा रही थी.




गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारीःवहीं, इस संबध में बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बिहटा-मनेर NH 30 मुख्य मार्ग रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक लगा हुआ है. जिसके अंदर अंग्रेजी शराब लदा है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई. ट्रक के अंदर से 100 पेटी यानी कुल 840 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग सात लाख रुपये है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि ट्रक पर पहले से बालू लोड था बालू के आड़ में ही शराब का खेल बिहार में चलता था.

"बिहटा-मनेर NH 30 मुख्य मार्ग रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक पकड़ा गया. उसमें से 840 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, बाजार में इसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. काफी दिनों से बालू की आड़ में बिहार में शराब सप्लाई की जा रही थी"-रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details