पटनाः बिहार में 2016 से शराबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. ताजा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के चकवेरिय गांव का है. यहां एक गोदाम से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
2 लोगों को किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गोदाम में शराब की बड़ी खेप रखी हुई है. इसके बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने टीम का गठन कर चकवेरिय गांव के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 448 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके साथ पुलिस ने मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.