पटना: आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस लगातार अपराधियों और शराब माफ़ियाओं के खिलाफ कर्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले की मसौढ़ी थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.
पटना: बंद पड़े राइस मिल से पुलिस ने बरामद की शराब की बड़ी खेप - शराब जब्त
सोमवार को जिले की मसौढ़ी थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.
थाना अध्य्क्ष रंजीत रजक ने बताया कि उन्हें थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक बंद पड़ी राइस मिल में शराब माफ़ियाओं द्वारा शराब की एक बड़ी खेप छुपा कर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना वाले स्थान पर तुरंत छापेमारी करते हुए शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. वहीं मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस की इस कर्रवाई से मसौढ़ी में शराब माफ़ियाओं के बीच हरकंप मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण के जांच में जुट गई है.