पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना बाजार में देवी स्थान प्रांगण के कुएं से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नगवा गांव के 40 वर्षीय प्रेम रविदास के रूप में हुई है. वहीं शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने अधेड़ का शव कुएं से किया बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा - अनुमंडल अस्पताल
पालीगंज थाना एसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने हेतु अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया.
ग्रमीणों से मिली जानकारी
मृतक के भाई कस्तूरी ने बताया कि रविदास दो महीने पहले दिल्ली से घर आये था. उन्होंने बताया कि परिवार और बच्चे के साथ वह दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते थे. वह मानसिक रूप से बीमार भी थे. घटना के बारे में बताया कि सुबह ग्रमीणों से पता चला कि भाई के शव को पुलिस ने कुएं से निकाला है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पालीगंज थाना एसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से देवी स्थान के कुए में शव होने का जानकारी मिली. इसके बाद थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने हेतु अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया.