बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली से पहले बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त की 134 लीटर विदेशी शराब - कदमकुआं थाना क्षेत्र से शराब बरामद

कदमकुआं थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान होली के लिए स्टॉक किए गए शराब को बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया तस्कर भागने में सफल रहा लेकिन, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Mar 6, 2020, 5:56 PM IST

पटना:शुक्रवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. होली के लिए रखी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित हसनपुरा इलाके के चाई टोला राजू साहू उर्फ राजू ठठेरा के मकान से कुल 134 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है.

दरअसल, होली के मद्देनजर जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैदी बरत रही है. लगातार छापेमारी अभियान जारी है. होली से पहले एक ओर जहां शराब माफिया शराब के स्टॉक जमा करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर पुलिस शराब माफियाओं के स्टॉक का पता लगाकर उसे जब्त करने में जुटी हुई दिखाई दे रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें:VIP की मोटरसाइकिल रैली में खुलेआम उड़ाई गई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

जानकारी के मुताबिक कदमकुआं थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि होली को लेकर कदमकुआं इलाके के एक निजी मकान में शराब छिपाई गई है. सूचना के आधार पर पुलिस जब पहुंची तो विदेशी शराब की कुल 134 लीटर खेप बरामद हुई. हालांकि, शराब माफिया फरार हो गया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया है कि तस्कर की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details