पटना: राजधानी के कोतवाली थाना अंतर्गत परिवहन भवन के सामने सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लावारिस वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड पाए गए हैं. हालांकि ये पहचान पत्र वैध या अवैध है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही इसपर तुरंत संज्ञान लिया गया.
भारी संख्या में मिले लावारिस वोटर आई कार्ड, जांच में जुटी पुलिस - kotwali thana
पटना के परिवहन भवन के सामने काफी संख्या में लावारिस वोटर आई कार्ड पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना के दारोगा जय प्रकाश सिंह ने कहा कि कई लावारिस पहचान पत्र मिले हैं. उन्होंने कहा कि जहां ये सारे डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. वहां, शराब की दो बोतल भी फेंकी मिली है. दारोगा ने बताया कि यह जांच का विषय है, जांच के बाद ही कुछ भी कहना संभव है.
'जांच के बाद खुलासा'
बता दें कि पाए गए कागजातों में पूर्व एमएलसी रहे खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन का भी आधार कार्ड भी पाया गया है. इस संबंध में दारोगा जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी कागजात को जब्त कर लिया गया है. कोतवाली पुलिस इसकी गहनता से जांच करेगी. उसके बाद पुलिस इस संबंध में जानकारी दे पाएगी.