बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी के निजामपुर गांव में मिला अज्ञात शव, इलाके में सनसनी - bihar news

पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव से एक अज्ञात शव की बरामदगी की गई है. ग्रामीणों ने चोटों के निशान देख हत्या की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना का मामला
पटना का मामला

By

Published : Jan 2, 2021, 5:43 PM IST

पटना:निजामपुर गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया, जब यहां सूनसान इलाके की झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की. वहीं, देर तक पहचान ना हो पाने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के किनारे रेलवे ट्रैक के पास की झाड़ियों में शव की बरामदगी की गई है. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होता है. ग्रामीणों की मानें तो ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को यहां फेंक दिया.

किसका है शव ?
शव की बरामदगी के बाद ग्रामीणों में इस बात कि चर्चा तेज हो गई कि शव किसका है? वहीं, पुलिस ने काफी पूछताछ और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details