पटनाः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने चारा लदे ट्रक से 500 कार्टून विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
पटनाः 500 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त, चालक फरार - patna news in hindi
पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर चारा लदे ट्रक से 500 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि ट्रक का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
अमगकुआं थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला पटनासिटी के अमगकुआं थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिला थी कि ट्रक से शराब की बड़ी खेत हाजीपुर ले जायी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धनकी मोड़ पर जांच अभियान चलाया. जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. तस्कर ट्रक में शराब लादने के बाद ऊपर से मवेशियों के चारे की बोरी लाद रखी थी, लेकिन पुलिस की तत्परता ने तस्कर की चालाकी पर पानी फेर दिया.
तस्कर का पता लगाने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें ट्रक से 500 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक मौके से भागने में कामयाब रहा. ट्रक नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.