पटनाःबिहार में शराबबंदीकानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामदकर रही है. इसी क्रम में राजधानी के फतुहा थाना क्षेत्र के जेठूली गांव स्थित फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से पुलिस ने 21 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है.
शराब डिलीवरी की डीलिंग
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने विदेशी शराब बरामद की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वैन में शराब डिलीवरी की डीलिंग होने वाली है. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन करके वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यहां पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ.