पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए पुलिस तैयार पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को मां सरस्वती विसर्जन (Saraswati Puja immersion in Patna) जुलूस के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में जहानाबाद के सकुरबाद के रहने वाले धीरज कुमार नाम के छात्र की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने धीरज की हत्या में शामिल हत्या आरोपियों को चिह्नित कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. विसर्जन के दौरान इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद अब रविवार को होने वाले सरस्वती विसर्जन को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी की है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत
शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाईः सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि पटना के कुछ प्रमुख छात्रावास में बैठी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को होना है और पुलिस ने मूर्ति विसर्जन को लेकर मुकम्मल तैयारी कर रखी है. इसको लेकर भी पटना पुलिस की टीम ने सुरक्षा के पुख्ता तैयारी कर रखी है सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए अतिरिक्त बल को तैनात रहने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. रविवार को विसर्जन जुलूस के दौरान किसी ने भी उपद्रव या फिर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो वैसे असमाजिक तत्व पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"पटना के कुछ प्रमुख छात्रावास में बैठी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को होना है और पुलिस ने मूर्ति विसर्जन को लेकर मुकम्मल तैयारी कर रखी है. रविवार को विसर्जन जुलूस के दौरान किसी ने भी उपद्रव या फिर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो वैसे असामाजिक तत्व पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी"-वैभव शर्मा ,सिटी एसपी सेंट्रल
आरोपियों को चिह्नित कर की जा रही कार्रवाई: वहीं सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा बताते हैं कि विसर्जन जुलूस के दौरान हुए कई राउंड हर्ष फायरिंग मामले में भी आरोपियों को पटना पुलिस की टीम ने चिह्नित कर लिया है. पटना के गांधी मैदान में चिह्नित नौ नामजद और दर्जनों अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब हो कि शुक्रवार को हुए विसर्जन जुलूस के फायरिंग के दौरान एक छात्र की मौत हो गई थी. विसर्जन जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने जमकर हवाई फायरिंग की थी. वहीं दूसरी ओर एक अन्य छात्रावास से निकले विसर्जन जुलूस के दौरान एनआईटी मोड़ के पास जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने बम भी चलाए थे.
एसएसपी ने दिया था कार्रवाई का आदेशः सिटी एसपी सेंट्रल बताते हैं कि शुक्रवार को हुई घटना में दोनों विसर्जन जुलूस के पूजा पंडाल में शामिल लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस पूरे मामले में घटना के अगले दिन पटना के एसएसपी और सिटी एसपी के साथ का डीएसपी स्तर के अधिकारी पटना के गांधी मैदान पहुंचे और घटना में शामिल दोषियों को चिह्नित कर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर इन सभी को गिरफ्तार करने के आदेश भी दिया है.