पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन आए दिन शराब राजधानी पटना में अवैध शराब बरामद हो रही है. पटना पुलिस शराब और शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. प्रतिदिन छापेमारी कर पुलिस अवैध शराब भट्ठियां और शराब को नष्ट कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबू चक गांव में खाली पड़े घर में छापेमारी कर 34 कार्टन में करीब 306 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
पटनाः शाहपुर थाना पुलिस की छापेमारी में 306 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद - patna news
शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खाली पड़े घर में छापेमारी कर 306 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
छापेमारी में 306 लीटर शराब बरामद
मामले में शाहपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाबुचक में विनोद यादव के खाली पड़े घर में भारी मात्रा में शराब स्टोर की गई है. सूचना के आधार पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 34 कार्टन में करीब 306 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस के आने की सूचना पाकर 2 शराब कारोबारी फरार हो गए. फरार कारोबारियों छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.
शराबबंदी को लेकर लगातार की जा रही छापेमारी
राजधानी में इन दिनों शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पटना पुलिस एक्टिव हो गई हैं. पटना पुलिस लगातार शराब माफियाओं और शराब के बनने के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में शाहपुर पुलिस ने बाबूचक गांव में बन्द पडे़ घर से 34 कार्टून बरामद की गई है.