पटनाः राजधानी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर हॉस्टल में शुक्रवार और शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान बहादुरपुर थाना समेत कदमकुआं और गांधी मैदान थाना के दर्जनों पुलिसकर्मी सादे लिबास में मौजूद रहे. हॉस्टल में अचानक छापेमारी होने से वहां के छात्रों में हड़कंप मच गया.
दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सैदपुर छात्रावास के कमरा नम्बर S-12 से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया.