बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: पुलिस की छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप - sharab mafia

मसौढ़ी में पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम की मदद से देसी शराब की कई भट्टियों पर छापेमारी की है. देसी शराब की कई भट्टियों को नष्ट किया गया.

masaurhi
मसौढ़ी में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से कई देसी शराब की भट्टियों पर छापेमार कार्रवाई की है.

By

Published : Mar 23, 2021, 9:01 AM IST

पटना:शराब माफियाओं के खिलाफ मसौढ़ी पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एक ओर जहां शराब माफिया शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे तो वहीं पुलिस भी लगतार इनके खिलाफ छापामारी कररही है. अवैध कारोबारी नए-नए तरीके निकाल कर शराब बना रहे हैं. दूसरे सूबों भी तस्करी की जा रही है. पुलिस भी इनकी चाल को नाकाम बनाने के लिए नित नए तरीके अपना रही है. ऐसा ही एक अभियान आज भी मसौढ़ी पुलिस ने चलाया. जिसका नेतृत्व सहायक थाना अध्यक्ष रंजन रजक कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें:धंधेबाज गिरफ्तार, बोरे में रखा 80 लीटर शराब बरामद

पुलिस ने कई भट्टियाें को नष्ट किया
अपने अभियान के तहत पुलिस इस बार भी अलग तरीके से शराब माफियाओं के यहां जा धमकी और अवैध भट्टी को नष्ट कर दिया. मसौढ़ी पुलिस ने मद्य निषेध विभाग के डॉग स्क्वायड टीम की मदद से अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब माफियायों के खिलाफ ये विशेष अभियान चलाया था. इस अभियान का नेतृत्व मसौढ़ी थाना के सहायक थाना अध्यक्ष रंजन रजक खुद कर रहे थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के बदरोई, नहवां, खरजवां के इलाकों में देसी शराब की दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही करीब 800 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया.

कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कंप
पुलिस ने बदरोई से तैयार मात्रा में 20 लीटर देसी शराब को भी जब्त किया. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से देसी दारू के ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इस बारे में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि उनकी लगातार कोशिश है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र शराब मुक्तहो. यहीं वजह है कि थाना क्षेत्र के जिन-जिन इलाकों से देसी शराब के कारोबार की शिकायतें मिल रही थी उन सभी जगहों पर आज मद्य निषेध की विशेष डॉग स्क्वायड टीम की मदद से छापेमारी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details