बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IPS लिपि सिंह सिंह ने मारी रेड, भारी मात्रा में हथियार समेत दो गिरफ्तार - आपराधिक घटनाएं

मिली सूचना के बाद आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. इस रेड में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है.

पुलिस की रेड

By

Published : Mar 25, 2019, 8:44 AM IST

मोकामा: पटना पुलिस के बाढ़ अनुमंडल की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में भदौर थाना क्षेत्र के बकावां गांव में छापामारी की गई. एएसपी लिपि सिंह को यहां से अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. वहीं, मौके से कई हथियार बरमाद हुए हैं. दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

इस छापामारी के बारे में आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि बाहरी अपराधियों को स्थानीय लोग संरक्षण और शरण दे रहे हैं. लिहाजा, छापेमारी की गई. सूचना सही थी. मौके पर पुलिस बल पहुंचने से पहले ही अपराधी फरार हो गए. इस मामले में अपराधियों को शरण देने वाले बिट्टू सिंह और उसके भाई अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

छापामारी करती आईपीएस लिपि सिंह और पुलिस बल

ये हथियार बरामद
बिट्टू सिंह से पूछताछ के दौरान स्थानीय मुखिया संजय सिंह के घर भी अपराधियों के जमावड़े की जानकारी मिली. दोनों घरों में सघन छापामारी और तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक राइफल, 1 सिक्सर, दो देसी कट्टा, एके-47 की एक मैगजीन, एके 47 की तीन गोलियां तथा थ्री फिफ्टीन बोर की 4 गोलियां बरामद की गई हैं.

दोनों को किया गया गिरफ्तार
बिट्टू सिंह और अमित सिंह को तत्काल हिरासत में लिया गया है. एएसपी ने बताया कि संजय मुखिया फरार था. पुलिस को संजय मुखिया के घर से भी हथियार बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. छापामारी दल में बाढ़ इंस्पेक्टर संजीत सिंह, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज, भदौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा गोरखा जवान भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details