पटना: पिछले कई सालों से बिहार में शराब बंदी (Liquor ban in Bihar) कानून लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कानून को कड़ाई से प्रदेश में लागू कराने के लिए तमाम आला अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं. सीएम के निर्देशानुसार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस काम में जुटे हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के सोन इलाके के टापू पर बिहटा पुलिस द्वारा अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी (police raid on country liquor in bihta) अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से कई लीटर कच्ची शराब नष्ट करने के साथ ही शराब बनाने वाली भट्टियों को ध्वस्त किया गया. कई उपकरण जब्त किये गये.
दरअसल बिहटा पुलिस इन दिनों शराबबंदी को क्षेत्र में सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बिहटा थाना के सोन तटीय क्षेत्रों में तारेगना टोंक टापू अवैध देसी शराब के लिए जाना जाता है. शराब माफिया इसी इलाके में अपना अवैध कारोबार चलाते हैं. दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद को सूचना मिली कि एक बार फिर बिहटा थाना क्षेत्र के सोन के टापू पर अवैध तरीके से शराब का कारोबार जारी है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: शराबबंदी वाले बिहार में देसी दारू की पैकिंग, वायरल वीडियो ने खोली पोल