पटना: प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. राजधानी में आए दिन पुलिस शराब की बड़ी खेप पकड़ रही है. ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने यहां छापेमारी कर 35 विदेशी शराब की बोतल, 9 लाख पचास हजार रुपये और एक पिस्टल बरामद किया है.
पटना: शराब तस्कर के घर छापेमारी, 9 लाख रुपये, पिस्टल और भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद - शराब तस्कर
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक शराब तस्कर राहुल उर्फ लक्खा के घर छापेमारी की. यहां से पुलिस ने 35 विदेशी शराब की बोतल, 9 लाख पचास हजार रुपये और एक देसी पिस्टल बरामद की.
मामला जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर इलाके का है. पुलिस को शराब तस्करी की यहां गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने यहां एक शराब तस्कर राहुल उर्फ लक्खा के घर छापेमारी की. यहां से पुलिस ने 35 विदेशी शराब की बोतल, 9 लाख पचास हजार रुपये और एक देसी पिस्टल बरामद किया है, हालांकि मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं, पुलिस ने राहुल उर्फ लक्खा पर शराब के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.