बिहार

bihar

दुरंतो एक्सप्रेस से लाई जाती थी शराब, पुलिस छापेमारी में 6 गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2019, 5:02 PM IST

Updated : May 15, 2019, 12:21 PM IST

पुलिस पदाधिकारी ने मामले में रेलवे को भी दोषी करार दिया है. उन्होंने कहा कि कई बार यहां ट्रेन धीमी हो जाती है या ट्रेन रोकी जाती है. जिसकी सूचना रेलवे विभाग को नहीं दी जाती है.

तस्करों के साथ पुलिस

पटना: गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान बाढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दर्जनों लीटर शराब के साथ छह तस्कर और तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया है. दरअसल, बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी होल्ट और बुढ़नीचक गांव के बीच में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुरंतो एक्सप्रेस से शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब ला रहे हैं.

सूचना मिलते ही बाढ़ थाना अध्यक्ष एवं एनटीपीसी थाना अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई की. वह सभी सिविल ड्रेस में पहुंचे और छापेमारी प्रारंभ की जिसमें 136 लीटर विदेशी शराब और 102 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

गिरफ्तार तस्करों ने दी थी सूचना
विदित हो कि शहरी हॉल्ट और बुढ़नीचक गांव में कुछ दिनों पहले भी पुलिस और शराब तस्करों के बीच फायरिंग हुई थी. उस दौरान भी कई शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान कार्रवाई उन्हीं तस्करों से मिली सूचना के आधार पर की गई. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

तस्करों के साथ पुलिस

तस्करों से पहले भी हो चुकी है झड़प
बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रतन किशोर झा ने बताया कि इसके पहले भी कई बार पुलिस और शराब तस्करों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि छह तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई है. साथ ही 136 लीटर विदेशी और 102 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है.

रेल प्रशासन की नाक के नीचे फल-फूल रहा धंधा
पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले में रेलवे को भी दोषी करार दिया है. उन्होंने कहा कि कई बार यहां ट्रेन धीमी हो जाती है या ट्रेन रोकी जाती है. जिसकी सूचना रेलवे विभाग को नहीं दी जाती है. ऐसा उन्होंने अनुसंधान में पाया है. फिलहाल पुलिस इस तस्कर गैंग के मुखिया तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है.

Last Updated : May 15, 2019, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details