बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी, शादीशुदा महिला संग रंगरेलियां मनाते हॉस्टल संचालक गिरफ्तार - Hostel operator arrested

कृष्णापुरी थाना पुलिस को यह सूचना मिली की डेस्टीनेशन हॉस्टल में कुछ गड़बड़झाला चल रहा है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ शाम तीन बजे हॉस्टल में छापेमारी की. नशे में धुत्त युवक सहित युवती को हिरासत में ले लिया गया.

ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी

By

Published : Aug 23, 2019, 8:32 AM IST

पटना:एसकेपुरी पुलिस ने गुरुवार की शाम बोरिंग रोड के विवेकानंद मार्ग स्थित डेस्टीनेशन ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी कर युवती के संग रंगरेलियां मना रहे हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. संचालक के कमरे से तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त युवक सहित युवती को हिरासत में ले लिया है. केस दर्ज कर संचालक और युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस को यह सूचना मिली की डेस्टीनेशन हॉस्टल में कुछ गड़बड़झाला चल रहा है. उसके कमरे में पिय्यकड़ों का भी जमघट लगता है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ शाम तीन बजे हॉस्टल में छापेमारी की. बता दें कि युवती पहले से ही शादीशुदा है.

ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी

युवती का कराया जाएगा मेडिकल
प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आई है कि ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. थाना प्रभारी के मुताबिक हॉस्टल संचालक का कमरा अंदर से बंद था. कई बार आवाज लगाने पर जब कमरा नहीं खुला तो धक्का देकर दरवाजा खोला गया. शराब के नशे में आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी का कहना है कि युवती के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है. जरूरत पड़ने पर युवती का मेडिकल भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details