पटना: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लाखों के डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए हैं.
बाकरगंज में पुलिस ने 3 दुकानों में की छापेमारी, लाखों के डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त - Bihar News
पुलिस ने गुरुवार को बाकरगंज मार्केट में तीन दुकानों में छापेमारी की. इस छापेमारी में डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया.
मामला जिले के बाकरगंज का है. बताया जा रहा है कि यहां एक कैमरे की कंपनी के डुप्लीकेट सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे. इसकी सूचना कंपनी के कर्मचारियों को मिली. कंपनी के कर्मचारियों ने इसके कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दी.
लाखों के डुप्लीकेट सामान बरामद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बाकरगंज मार्केट में तीन दुकानों में छापेमारी की. इस छापेमारी में डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही लाखों के नकली कैमरे के पार्ट्स भी बरामद किए हैं.