बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दवा मंडी GM रोड की गेट पर पुलिस ने लगाया बैरिकेट, बिना इजाजत इंट्री पर बैन

बिहार के सबसे बडी दवा मंडी के मुख्य गेट को लॉकडाउन के कारण बैरिकेट कर दिया गया है. बता दें कि यह कार्य भीड़ भाड़ होने के कारण किया है. हलांकि अपातकाल सेवा में लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी.

patna
patna

By

Published : Apr 18, 2020, 5:21 PM IST

पटना: प्रदेश की सबसे बड़ी दवा मंडी राजधानी के गोविंद मित्रा रोड में रोजाना लगभग करोड़ों का कारोबार होता है. वहां, पूरे बिहार से लोग दवा की खरीदारी करने आते हैं. यहां सैकड़ों दवा की दुकानें हैं और पूरे बिहार में दवा यहीं से सप्लाई का जाता है. लॉकडाउन के कारण अब जीएम रोड के मुख्य द्वार को बैरिकेट कर दिया गया है.

जीएम रोड को किया गया बैरिकेट
लॉकडाउन में भीड़भाड़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने जीएम रोड की मुख्य सड़क के गेट पर बैरिकेट कर दिया है. हर आने जाने वाले लोगों से बिना पूछताछ और जांच के अंदर नहीं जाने दिया जाता है. आपको बता दें कि वहां पहले रोजाना सैकड़ों गाड़ियां आती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों की आवाजाही कम करने के लिए यहां पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है. गाड़ियों के प्रवेश पर पूर्णत: बंदिश लगा दी गई है, जो जरूरी गाड़ियां हैं. सिर्फ उन्हें ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट.

करोड़ों का होता है व्यवसाय
बता दें कि जीएम रोड एक ऐसा दवा मंडी है जहां रोजाना करोड़ों का व्यवसाय होता है . पीएमसीएच पास में होने के कारण पूरे बिहार से पीएमसीएच में मरीज भी आते हैं और वह भी दवा इसी मंडी से खरीदते हैं. इसके कारण काफी भीड़भाड़ होता है, जिस पर पूर्णता बंदिश लगा दिया गया है.

बिना अनुमति के प्रवेश नहीं
जब ईटीवी भारत के संवाददाता जायजा लेने के लिए जीएम रोड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी से बात की. तो उन्होंने बताया कि यह पहल लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से की गई है. बिना अनुमति के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी, जो भी यहां के निवासी हैं. उनके लिए स्पेशल पास बनाया गया है, जिसको को दिखाने के बाद वह आ-जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details