पटना : कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार पटना जिला प्रशासन इस लॉकडाउन को प्रभावीबनाने के कवायद में जुटी है. बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी क्रम में देर रात पटना के कदम कुआं थाने की पुलिस ने बेवजह देर रात तक मजमा लगाने वाले और मटरगश्ती कर रहे लोगों की जमकर पिटाई की है.
ये भी पढ़ें :बेतिया: लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोग, संक्रमण बढ़ने का है खतरा
क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या अधिक होने के बावजूद घुम रहे लोग
पटना के कदम कुआं क्षेत्र में कई लोग संक्रमित हैं. अधिकांश लोग अपने घरों में ही आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं. कदम कुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी लोहानीपुर, हंटर रोड, सरस्वती लेन में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या है. इन इलाकों में पुलिस की टीम ने देर रात बेवजह घरों के बाहर मजमा लगाए और सड़कों घुम रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाईं.
पुलिस ने लोगों की जमकर पिटाई की स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने ही कदम कुआं थाने में इसकी शिकायत की थी. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दर्जनों लोगों की जमकर पिटाई की गई. हालांकि, इस दौरान किसी जरूरी काम से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया.