पटना: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में जो दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग थे, उनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में इन पटना पुलिस इन जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन मुहैया करा रही है.
जरूरतमंदों को दिया गया खाना
पटना के वीरचंद पटेल पथ के पास एक इलाका है, जहां काफी संख्या में रिक्शा वाले रहते हैं. लॉक डाउन होने की वजह से रिक्शा वाले अपनी दिहाड़ी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में दो वक्त की रोटी जुटा पाना इनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है. इन रिक्शावाले की मदद करने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह साथ खड़ी नजर आ रही है.
शनिवार को कोतवाली थाना प्रभारी रमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पटना के डाक बंगला चौराहे से लेकर इनकम टैक्स होते हुए वीरचंद पटेल पथ तक सभी जरूरतमंदों को खाना और पानी बांटा गया. खाना और पानी लेने के बाद जरूरतमंदों ने पुलिस को धन्यवाद दिया.