पटना: जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए बनाए गए लगभग सभी पुलिस पोस्ट पर ताला जड़ा है. ईटीवी की पड़ताल में यह मालूम चला कि यह पुलिस पोस्ट कई महीनों से बंद पड़ा है.
राजधानी में आये दिन बढ़ रहे बाइकर्स गैंग और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए जिले में कई सारे पुलिस पोस्ट पर बनाए गए थे.
बाइकर्स गैंग का तांडव
पुलिस चेक पोस्ट के बंद होने के कारण आए दिन बाइकर्स का तांडव देखने को मिल रहा है. सरेआम सड़कों की राउंड लगाते बाइकर्स से लोगों को काफी समस्या होती है. वहीं, दिन प्रतिदिन आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. प्रशासन की इस लचर व्यवस्था से आमजनों की परेशानी बढ़ रही है.
पटना के अधिकांश पुलिस पोस्ट बंद चुनावी माहौल में प्रशासन बेखबर
गौरतलब है कि एक तरफ पूरे सूबे में चुनाव का माहौल है. अचार संहिता को विधि व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात होने के बजाय पुलिस पोस्ट पर ताले लटके हैं. बीते दो दिन पूर्व ही बिहार समेत विभिन्न राज्यों को चुनाव में फिदायीन हमले को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया था. उसके बावजूद पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस पोस्ट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है.
चौक-चौराहे पर होगी पुलिस
इस बाबत डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि पदाधिकारी से इसकी शिकायत कर दी गई है. जल्द ही इसकी सुनवाई की जाएगी और फिर से पुलिस पोस्ट में पुलिसबलों की नियुक्ति की जाएगी. डीआईजी ने साफ कहा कि हर चौक-चौराहे पर समय-समय पर वाहन चेकिंग और विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना पटना पुलिस की जिम्मेवारी है.
इतने जगह बने हैं पुलिस पोस्ट
बता दें कि शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस पोस्ट बनाए गए थे. पटना में यह पुलिस पोस्ट राजेन्द्र नगर गोलंबर, बुद्धमूर्ति गोलंबर, जेपी गोलंबर, गांधी मैदान आदि जगहों पर बनाया गया है. यहां पुलिसकर्मियों की नियुक्ति भी की गई थी. लेकिन कुछ ही महीने बाद यहां पुलिस वालों का दिखना कम होने लगा. देखते ही देखते अधिकांश पुलिस पोस्ट पर ताला लग गया है. जिससे आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है.