पटना : होली एवं शब ए बारात पर्व को लेकर बिहार पुलिस जवानों और अधिकारियों की छुट्टी स्थगित कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को आदेश पत्र भेज दिया गया है.
जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि होली एवं शब ए बारात पर्व को लेकर 23 मार्च से 2 अप्रैल तक सभी जवानों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द की जाती हैं. ताकि शहर में शांति और विधि व्यवस्था बनी रहे.
ये भी पढ़ें- पटनासिटी के गौरीचक थानाध्यक्ष पर पीड़ित ने लगाया मारपीट का आरोप
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक रेल सहित पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आगामी 23 मार्च से 2 अप्रैल तक बिहार के सभी पुलिस कर्मियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु उनकी अवकाश को स्थगित कर दिया गया है. सिर्फ उन्हीं पुलिसकर्मी को अवकाश मिलेगा. जिन्हें विशेष परिस्थिति होगा. बिहार के डीजीपी ने पत्र लिखकर सारे जिला अधीक्षकों को अवगत कराया.