पटना:पर्व-त्यौहारों (Festival) को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने आज से 12 नवंबर तक सभी पुलिस स्तर के अधिकारियों और जवानों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. पुलिस मुख्यालय ने दीपावाली के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किया है. त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता होती है. इसी को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन को लेकर अलर्ट मोड में PHQ, सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल रहेंगे तैनात
पुलिस मुख्यालय की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, त्यौहार के दौरान लॉयन ऑर्डर और संप्रदाय के सद्भावना को बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता होती है. जिस ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अगले 12 दिनों तक पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक रहेगी.
विशेष परिस्थिति और छठ पर्व में अगर कोई पुलिसकर्मी छठ करते हैं तो उन्हें ही छुट्टी प्रदान किया जा सकता है. वहीं इसी बीच 3 तारीख को छठे चरण का पंचायत चुनाव भी होना है. उसमें भी भारी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता है. इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से यह आदेश सभी जिला के पुलिस अधीक्षक, रेल और अन्य इकाइयों के अधिकारियों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें:थानों में अब चौकीदार नहीं करेंगे मुंशी का काम, 10 साल के अनुभवी सिपाहियों को मिलेगी जिम्मेदारी